विश्व सेवा संघ जिला संवाददाता सिद्धार्थनगर
जय प्रकाश त्रिपाठी
न्यूज़ सूत्र
यूपी के इस जिले को मिला मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल, खर्च किए जाएँगे 25 करोड़ रुपए

योगी सरकार उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति ला रही है। प्रदेश में शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार अहम कदम उठा रही है। इसी कड़ी में राज्य के कई हिस्सों में मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल बनाए जा चुके हैं और अब फिरोजाबाद में भी इस स्कूल को मंजूरी मिल गई है। इस स्कूल में प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की सुविधा होगी, जिससे खासतौर पर आसपास के गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को अच्छी शिक्षा आसानी से मिल सकेगी। इस स्कूल में विभिन्न वर्गों के लिए कुल 30 कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि इस स्कूल को मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत विकसित किया जाएगा। इसके निर्माण के लिए शासन ने 25 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। यह स्कूल पूरी तरह से डिजिटल तकनीक और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। लगभग 5 एकड़ में बनने वाला यह विद्यालय एक हजार से अधिक छात्रों के लिए तैयार किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, स्कूल के निर्माण कार्य को तेजी देने के लिए शासन ने पहली किस्त के रूप में 50% धनराशि भी जारी कर दी है।जिलाधिकारी ने कहा कि इस स्कूल से क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी और उनके सर्वांगीण विकास के अवसर बढ़ेंगे।