शोहरतगढ/आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ अध्यक्ष उमा अग्रवाल ने मोहर्रम पर्व को सकुशल संपन्न कराने व सुरक्षा की दृष्टि से आदर्श नगर पंचायत
शोहरतगढ़ क्षेत्र के गोलघर, भारत माता चौक ,सोनारी मोहल्ला, जामा मस्जिद,मोतीलाल तिराहा,पुलिस बूथ व श्रीराम जानकी मंदिर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने कहा कि मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने व हर गतिविधियों पर नजर रखने के उद्देश्य से नगर में दो दर्जन से अधिक कैमरे लगवाए गये हैं।कहा कि पिछले वर्ष कुछ शरारती तत्वों के कारण दोनों समुदाय के लोगों में झड़प हो गई थी जिसमें दो लोग घायल हो गये थे। इसी प्रकार किसी बात को लेकर दोनों समुदाय में नोंक-झोंक हो गई और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलुस को रास्ते में रोक दिया बाद में नगर व प्रशासन की सूझबूझ से जुलुस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।नगर की शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने, उपद्रवियों व शरारती किस्म के लोगों पर कड़ी नजर रखने के लिए नगर में जगह जगह सीसीटीवी कैमरें लगाये गये ताकि आसानी से उनकी पहचान हो सके। सीसीटीवी कैमरा लग जाने पर दोनों समुदाय के लोगों को सुरक्षा मिलेगी। गत दिनों मोहर्रम के सातवें दिन गोलघर के पास अखाड़ा खेल रहे युवकों पर शरारती किस्म के लोग सीटी बजाकर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे थे पर प्रशासन की सूझबूझ से अखाड़ा जुलुस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। अधिशासी अधिकारी शोहरतगढ़ राजेश कुमार चौधरी ने कहा कि मुहर्रम पर्व को देखते हुए नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए साफ सफाई व चूना का छिड़काव किया जा रहा है। जुलुस मार्ग की साफ सफाई व चूना का छिड़काव कराने के लिए सफाई कर्मियों को लगाया गया है। विद्युत विभाग के लोगों से कहा गया है कि जहां भी तार नीचे है उसको ऊपर करवा दें।ताकि ताजिया निकालने में दिक्कत न होने पाए। इस दौरान नपं अध्यक्ष उमा अग्रवाल, अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ,ईओ राजेश चौधरी, लिपिक राजेश कुमार त्रिपाठी, बीडी कसौधन, कमलेश कुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *