ढेबरुआ थाना क्षेत्र के डढ़ऊल गांव का है मामला
विश्व सेवा संघ संवाददाता
बढ़नी- ढेबरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डढ़ऊल निवासी बुधराम यादव का सात वर्षीय बालक प्रवीन कुमार का गांव के पास एक तालाब में डूब जाने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। गांव समाज के लोग भी इस तरह के हुए हादसे से हैरान व परेशान नजर आ रहे हैं। घर परिवार वाले भी काफी दुखी हैं।
बच्चे के पिता बुधराम का कहना है कि वह हमारा बड़ा लड़का था जो बचपन से ही मंदबुद्धि का था और उसका इलाज भी बाहर से चल रहा था। उसे घर पर ही रखा जाता था। लेकिन उस दिन वह अचानक गायब हो गया था। वहीं गांव निवासी सतीश कुमार का कहना है कि शनिवार को मूर्ति विसर्जन के दिन शाम के समय घर से अचानक गायब हो गया था। जिसे घर परिवार सहित गांव वालों ने काफी खोज बीन किया था, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल रहा था। जिसके बाद हम लोगों ने सोसल मीडिया पर फोटो डालकर पता करने के प्रयास में लगे हुए थे। कि दो दिन बाद गांव के पास ही एक तालाब में लाश तैरती हुई मिली है।
उक्त संबंध में थाना प्रभारी ढेबरुआ सतीश कुमार सिंह का कहना है कि वह बच्चा विक्षिप्त था और परिवार वाले पीएम नही कराना चाहते हैं। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर गई थी । मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *