एडीएम ने रेलवे के अफसरों संग लिया मौके का जायजा, दिए सतर्कता के निर्देश

विश्व सेवा संघ, न्यूज टीम

लखीमपुर खीरी – बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है। शनिवार को एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने भीरा-पलिया के बीच रेलवे लाइन के पास जलभराव व रिसाव को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को संवेदनशील स्थलों पर निगरानी बढ़ाने और तकनीकी उपायों को तत्काल अमल में लाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ उप जिलाधिकारी पलिया रत्नाकर मिश्रा, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड इंजीनियर अजय कुमार, रेलवे विभाग के सब डिविजनल इंजीनियर, लोक निर्माण विभाग समेत कई तकनीकी और राजस्व विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने स्पष्ट कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए। रेलवे महकमे के जिम्मेदार अफसरों को रेलवे ट्रैक और आस-पास की भूमि की स्थिति पर लगातार निगरानी रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि जहां रिसाव की संभावना है, वहां तात्कालिक रूप से सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाए ताकि कोई जनहानि या व्यवधान न हो।

उन्होंने कहा किबाढ़ की स्थिति में समय से पूर्व तैयारियां और विभागों के बीच समन्वय सबसे महत्वपूर्ण है। सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने दायित्वों का तत्परता से निर्वहन करें और आपदा प्रबंधन की रूपरेखा के अनुसार कार्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *