
सिद्धार्थ नगर, इटवा तहसील _जिला संवाददाता
जय प्रकाश त्रिपाठी
विकासखंड इटवा के ग्राम पंचायत तोलिहवा टोला इटहिया गांवके पूरब मुख्य मार्ग पर बूढ़ी राप्ती नदी का कहर इस कदर है कि ग्रामवासी परेशान । बूढ़ी राप्ती नदी ने अकबाल के खेत के सामने इटाहिया गांव के पूरब मुख्य मार्ग को बुरी तरह से काट दिया है जिससे ग्रामवासी सड़क को छोड़ कर दूसरे के खेत से होकर आते जाते हैं pwd मार्ग नदी के कटान से पुरी तरह नष्ट हो गया है जिसकी सूचना ग्रामवासियों ने सांसद जगदंबिका पाल जी को दिया जिसपर पाल जी द्वारा तुरंत कारवाही की गई , कटान मार्ग को छोड़ कर वाई पास मार्ग का कार्य कराया गया , ग्रामीणों ने बार-बार काटना ना हो इसके लिए सांसद जी से और विधायक जी निवेदन किया है कि हो रही मार्गकी समस्या का समाधान कराए। मौके पर कठेला शर्की प्रधान प्रतिनिधि राम विनेश निषाद सांसद स्टार प्रचारक, राकेश जी, रहमतुल्ला जी आदि ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो रास्ता पूरी तरह कट जाएगा और गांवों का संपर्क अन्य गांवों व कस्बों से टूट जाएगा।ग्रामीणों की मांग_नदी तट पर तत्काल बंधा निर्माण या सैंड बैगिंग कराई जाए ,कटान वाले क्षेत्र में जेसीबी व श्रमिक लगाकर ठोस इंतजाम किए जाएं ,स्थायी समाधान के लिए सरकार द्वारा सिंचाई विभाग को निर्देश दिया जाए ,स्थानीय प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार
फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई स्थायी कार्रवाई शुरू नहीं की गई है, जिससे ग्रामीणों में रोष है।