विश्व सेवा संघ संवाददाता
जयप्रकाश त्रिपाठी

जनपद सिद्धार्थनगर के विकास क्षेत्र इटवा के प्राथमिक विद्यालय लमुइया मे पर्यावरण दिवस कार्यक्रम अंतर्गत विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने वृक्षारोपण कर एक पेड़ मां के नाम अभियान को साकार किया एवं अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण महत्व के बारे में बताया कि वृक्ष हमारे स्वस्थ जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं यह हमें फल फूल औषधियां प्रदान करती हैं साथ ही बेसकीमती लकड़ियां इन्हीं से प्राप्त होती हैं और पेड़ पौधे ही हमें ऑक्सीजन देते हैं तथा गर्मी के दिनों में इन्हीं पेड़ के नीचे लोग छाया प्राप्त करते हैं ,पेड़ लगाने के और भी महत्व को बताते हुए प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश मौर्य जी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि वृक्ष लगाने से भू क्षरण व भूस्खलन जैसी समस्याएं कम हो जाती हैं क्योंकि वृक्ष की जड़े मृदा को अपनी जड़ों से बांध कर रखती हैं,यही वृक्ष वर्षा कराने में भी सहायक होती हैं अतः हम सभी को चाहिए कि अपने जीवन में हर वर्ष एक वृक्ष जरुर लगाए जिससे पृथ्वी हरी भरी बनी रहे और पृथ्वी के समस्त जीव जंतु खुशहाल जीवन जी सके इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय लमुइया के सहायक अध्यापक अब्दुल गनी खान, शिक्षामित्र संतराम ,रसोईया सुशीला देवी , वसन्ती, विद्यावती एवं विद्यालय के छात्र-छात्रा उपास्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *