
मानदेय, मोबाइल और सुरक्षा की रखी मांग
विश्व सेवा संघ संवाददाता न्यूज़ टीम
सिद्धार्थ नगर
सिद्धार्थनगर, गुरुवार।
जिला मुख्यालय पर गुरुवार को पंचायत सहायकों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण पांडे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष सहायक शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, आंदोलन चलता रहेगा।
मुख्य मांगें
पंचायत सहायकों ने कहा कि सरकार की ज्यादातर योजनाएं अब मोबाइल से चल रही हैं। सर्वे, पंजीकरण, कार्ड वितरण और डेटा अपलोड जैसे काम के लिए उन्हें स्मार्टफोन और इंटरनेट सुविधा तुरंत दी जाए।
महिला सहायकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई। उनका कहना है कि उन्हें अलग-अलग गांवों में जाना पड़ता है, जहां कई बार असुरक्षित माहौल रहता है।
मानदेय और भुगतान समय पर नहीं मिल रहा है। क्रॉप सर्वे का मेहनताना अब तक नहीं मिला। कई सहायकों का मानदेय 9–10 महीने से रुका हुआ है।
सहायकों की नाराजगी
सहायकों का कहना है कि उनसे अलग-अलग विभागों का काम कराया जाता है, लेकिन उन्हें जरूरी साधन और तकनीकी मदद नहीं दी जाती।
चेतावनी
प्रदर्शन में शामिल सहायकों ने साफ कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और बड़ा किया जाएगा।