इटवा सिद्धार्थनगर उत्तरप्देश

सिद्धार्थनगर के इटवा विकास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हिंगुवा के सेमरी में बने पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय का सत प्रतिशत लाभ ग्रामीण उठा रहे हैं बताते चलें कि जहां पर सरकार के द्वारा जनता के हित के लिए चलाए जा रहे कई योजनाओं का लाभ जनता नहीं उठा पाती है वहीं अन्य ग्राम प्रधानों को आईना दिखाती हैं विकास क्षेत्र इटवा के ग्राम पंचायत हिंगुवा के प्रधान मोसिना खातून।
ग्राम पंचायत हिंगुवा में बने सामुदायिक शौचालय को ग्रामीण समय से उपयोग कर पाते हैं ग्रामीणों ने बताया कि यहां की केयरटेकर प्रमिला देवी समय से सुबह और शाम सामुदायिक शौचालय को संचालित करती हैं साफ सफाई भी करती रहती हैं जिससे ग्रामीण महिलाओं को बाहर नहीं जाना पड़ता है और उनका मान-सम्मान व सुरक्षा बनी रहती है ग्राम पंचायत हिंगुवा के सेमरी टोला की महिलाओं ने बताया कि सुबह 5:00 बजे सामुदायिक शौचालय खुल जाता है जिससे वह सभी महिलाएं जिनके घर शौचालय नहीं बने हैं वे
सामुदायिक शौचालय में जाकर उसका लाभ उठाती है वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक शौचालय बनने से हमारी बहन बेटियां सुरक्षित हैं ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन बनने से अब उनके कई काम आसन हो गए हैं अब जाति, आय, निवास,जन्म /मृत्यु प्रमाण पत्रों के लिए भटकना नहीं पड़ता ।
ग्राम प्रधान मोसिना खातून ने कहा कि ग्राम वासियों की समस्या जैसे मार्ग ,आवास , विधुत , सड़क , शिक्षा और स्वास्थ्य , सुरक्षा देना मेरी प्राथमिक जिम्मेदारी है मैं इसका निर्वहन हर हाल मे करती रहूंगी ।