सिद्धार्थनगर पुलिस की बड़ी सफलता, एसपी ने टीम को ₹25,000 नकद इनाम दिया

सिद्धार्थनगर। जनपद के चर्चित नागचौरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी व ₹30,000 का इनामी मुकेश निषाद पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार रात (30/31 अगस्त) को नौडिहवा जंगल तिराहा, थाना मिश्रौलिया क्षेत्र में एसओजी और मिश्रौलिया थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई से आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना का विवरण

23 अगस्त को नागचौरी निवासी गणेश निषाद पुत्र रामकला निषाद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था। तहरीर में आरोप लगाया गया कि गाँव के ही मुकेश निषाद पुत्र धर्मराज निषाद ने धारदार हथियार व तमंचे से हमला कर उसके पिता की हत्या कर दी तथा मां, बहन और खुद उस पर जानलेवा हमला किया। घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मां व बहन गंभीर रूप से घायल हुईं। घटना के बाद से आरोपी फरार था।

पुलिस कार्रवाई

वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र ने आरोपी पर ₹30,000 का इनाम घोषित किया था। एसपी डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद के नेतृत्व और सीओ इटवा सुबेंदु सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित की गई।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

बरामदगी

एक अवैध देशी तमंचा (315 बोर)

एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस

हत्या में प्रयुक्त 2 चाकू

चोरी की एक मोटरसाइकिल

₹900 नकद व एक रेलवे टिकट

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

मु.अ.सं. 164/2022 धारा 304,323,504,506 भादवि, थाना मिश्रौलिया

मु.अ.सं. 75/2024 धारा 115(2),351(3),352 BNS व SC/ST Act, थाना मिश्रौलिया

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा

गिरफ्तार आरोपी मुकेश निषाद ने पुलिस को बताया कि उसका पीड़ित परिवार की लड़की से प्रेम संबंध था, लेकिन विरोध के चलते उसने नाराज़ होकर हमला कर दिया। हत्या के बाद उसने घटना में प्रयुक्त चाकू और कपड़े झाड़ियों में छिपा दिए और मुंबई से लौटकर उन्हें निकालने आया था।

पुलिस टीम को इनाम

इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने संयुक्त टीम को ₹25,000 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।

गिरफ्तार करने वाली टीम

उ.नि. नारायण लाल श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष मिश्रौलिया

उ.नि. जीवन त्रिपाठी, प्रभारी एसओजी

उ.नि. संतोष कुमार यादव, उ.नि. बबुना यादव (मिश्रौलिया)

उ.नि. हरेन्द्र चौहान, प्रभारी सर्विलांस सेल

एसओजी टीम: राजीव शुक्ला, मनोज राय, दिलीप कुमार, आशुतोषधर दूबे, वीरेंद्र तिवारी, रोहित चौहान आदि

मिश्रौलिया थाना पुलिस एवं सर्विलांस सेल की टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *