
संवाददाता – विश्व सेवा संघ
मधकरपुर पुल से हसुड़ी मार्ग की ओर जाते समय सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब इटवा से आ रहे बेनी नगर निवासी शिवम पांडेय की गाड़ी ने अचानक मोड़ पर संतुलन खो दिया। सामने से आ रहे ट्रैक्टर को टक्कर से बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर पलट गया।
ट्रैक्टर पर सवार तीन लोग पलटे वाहन के नीचे फंस गए। मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। सौभाग्यवश किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
प्रारंभिक जांच में सड़क की संकरी हालत और वाहनों की तेज रफ्तार को हादसे का कारण बताया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर अविलंब सुरक्षा उपायों की मांग की है। उनका कहना है कि यदि उचित संकेतक, गति नियंत्रण और सड़क चौड़ीकरण की पहल की जाए तो भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं रोकी जा सकती हैं।
तारीख – 22 जुलाई 2025