विश्व सेवा संघ, न्यूज टीम

एडीएम ने दिए निर्देश, कांवड़ यात्रा मार्गों और बाजारों पर विशेष निगरानी

लखीमपुर खीरी – डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन परामर्श समिति की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में खाद्य सुरक्षा, औषधि प्रशासन, स्वास्थ्य और राजस्व समेत संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक का संचालन सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय)बृजेंद्र शर्मा ने किया।

बैठक में एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने निर्देश दिए कि नकली, अधोमानक व मिथ्याछाप दवाओं के निर्माण और विक्रय को रोकने के लिए खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में अभिसूचना आधारित सघन छापेमारी की जाए। मेडिकल स्टोरों का सघन निरीक्षण हो और पाई गई खामियों पर कठोर प्रवर्तन कार्रवाई की जाए।

श्रावण मास में निकलने वाली कांवड़ यात्रा और आयोजनों के दौरान श्रद्धालुओं को गुणवत्तायुक्त खाद्य और पेय पदार्थ मिलें, इसके लिए समस्त भंडारों और दुकानों की नियमित जांच की जाएगी। यात्रा मार्गों पर मीट, मछली और अंडे की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा एनजीओ और धार्मिक संगठनों द्वारा संचालित पंडालों में परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता की भी निगरानी होगी।आवश्यकता पड़ने पर खाद्य नमूने लेकर लैब में परीक्षण के लिए भेजे जाएंगे।

एडीएम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि दुग्ध उत्पाद, बंद पैकेट वाले खाद्य पदार्थ, होटल, रेस्टोरेंट, कैटरिंग यूनिट और किचन की नियमित जांच करें। खाद्य रंग, मिलावटी तेल और एक्सपायरी आइटम की बिक्री पर रोक लगाने को कहा गया।

बैठक में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक के लिए संयुक्त टीमें बनाकर नियमित अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। दुकानों पर रेट लिस्ट लगवाने और कैश मेमो देने को अनिवार्य किया गया है। साथ ही क्षेत्रवार बाजारों का निरीक्षण कर बिक्री रिकॉर्ड की भी जांच की जाएगी।

एडीएम ने निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी क्षेत्रवार जिम्मेदारियां लें और विशेष सतर्कता बरतें। लोगों को जागरूक करने के लिए आईईसी गतिविधियों का सहारा लिया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *