इटवा। जिले में त्योहारों को देखते हुए 91 वाहिनी द्रुत कार्य बल (आरएएफ) ने गुरुवार को परिचितीकरण अभ्यास शुरू किया। नगरपंचायत इटवा से लेकर महादेव घुरहू, चंदी चौराहा और कराहिया पुल तक आरएएफ जवानों ने पैदल मार्च किया।

कमांडेंट जितेंद्र कुमार ओझा के मार्गदर्शन और सहायक कमांडेंट जगदीप सिंह के नेतृत्व में चल रहे इस अभ्यास में निरीक्षक सत्यवान सिंह, थाना प्रभारी श्यामसुंदर तिवारी, एसआई नागेंद्र सिंह और हेड मुहर्रिर संजय भी मौजूद रहे।

अभ्यास के दौरान दंगा संभावित क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों की भौगोलिक स्थिति का बारीकी से अध्ययन किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस कवायद का उद्देश्य यह है कि भविष्य में सांप्रदायिक हिंसा या कानून-व्यवस्था बिगड़ने पर सुरक्षा बल तुरंत मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *