विश्व सेवा संघ, संवाददाता

शोहरतगढ़/शोहरतगढ़ तहसील समाधान दिवस में 50 मामले में 5 का हुआ निस्तारण ।शोहरतगढ़ तहसील सभागार में शनिवार को उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ राहुल सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस में 50 मामले आए जिसमें राजस्व से संबंधित 5 मामले का मौके पर हुआ निस्तारण । और उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ राहुल सिंह ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ बिना भेदभाव के फरियादियों की समस्याओं का निदान करें। ग्राम धंधरा निवासी अशरफ अली ने कहा कि मेरे भूमि की पैमाइश हो गई है और पत्थर नसब भी हो गया है बावजूद कब्ज़ाधारी कब्जा हटाने की बजाए जान से मारने की धमकी दे रहा है। पिछले बार जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर को शिकायत पत्र दिया बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बढ़नी के नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरि व सभासद निजाम अहमद ने नगर से जुड़ी समस्याओं का निदान करने के लिए एसडीएम को पत्र दिया। इस दौरान एसडीएम राहुल सिंह,सीओ सुजीत कुमार राय,बीडीओ शोहरतगढ़ सुरेश कुमार, बीईओ शोहरतगढ़ संजय कुमार, बढ़नी अरुण कुमार,राणा सिंह,राजेश त्रिपाठी व संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।