कृषि एवं एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई, मोतीपुर में दर्ज करायी जा रही है एफआईआर

विश्व सेवा संघ, न्यूज टीम

बहराइच – जनपद में उर्वरक की कालाबाज़ारी तथा तस्करी पर प्रभावी के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर संचालित किये जा रहे अभियान अन्तर्गत भारत नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम लौकाही क्षेत्र में भादा नदी के निकट कृषि विभाग एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने 41 बोरी उर्वरक बरामद की गई है। गुप्तचर से सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पहुंची टीम को देखकर तस्कर खाद की बोरी छोड़कर भाग गये। कृषि विभाग द्वारा खाद को बरामद कर थाना मोतीपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जा रही है।
जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव ने बताया कि डीएम के निर्देशन में पुलिस व एसएसबी की टीमें लगातार सीमा पर नजर रख रही है तथा बार्डर के पास स्थित दुकानों के स्टॉक व बिक्री के संबंध में नियमित जांच भी करायी जा रही है। श्री यादव ने किसानों किसानों से अपील की है कि वह अपनी जरूरत भर की यूरिया खरीदें। जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। श्री यादव ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्रों में उर्वरक की तस्करी की संभावना को देखते हुए निरन्तरता के साथ छापेमारी की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने दुकानदारों को भी निर्देश दिया कि ई-पास मशीन के साथ ही नियमानुसार खाद की बिक्री करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *