शिकायतों का गुणवत्तापरक, समयबद्ध निस्तारण करें अफसर : डीएम

संपूर्ण समाधान दिवस में योजनाओं के लाभार्थियों को मिला सम्मान

विश्व सेवा संघ, न्यूज टीम

लखीमपुर खीरी
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील धौरहरा के सभागार में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, विधायक विनोद शंकर अवस्थी, एसपी संकल्प शर्मा और सीडीओ अभिषेक कुमार ने एक ओर जहां फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं, वहीं दूसरी ओर जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और किट सौंपे। मौके पर फैमिली आईडी अनुश्रवण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायत सहायकों और कंप्यूटर ऑपरेटर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

जनसुनवाई के दौरान डीएम व एसपी ने अन्य अधिकारियों के साथ प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लिया और स्पष्ट निर्देश दिए कि जनशिकायतों की निष्पक्ष जांच कर समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अधिकारियों से कहा कि शासन की प्राथमिकताओं में जनसमस्याओं का समाधान सर्वोपरि है। गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों की समस्याओं का संवेदनशीलता से तुरंत समाधान करते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि शिकायतकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए संतोषजनक निस्तारण करें और भूमि विवादों में राजस्व-पुलिस की संयुक्त टीम तत्काल कार्यवाही करे। उन्होंने दो टूक कहा कि किसी भी स्तर की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

इस समाधान दिवस में कुल 82 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत हुए, जिनमें से 06 का मौके पर निस्तारण किया गया। प्राप्त शिकायतों में राजस्व विभाग की 26, पुलिस विभाग की 22, विकास विभाग की 06,चकबंदी की 13, समाज कल्याण विभाग की 04, नगर निकाय की 02, आपूर्ति विभाग की 03, अन्य विभाग की 06 शिकायतें शामिल रहीं। सभी प्रार्थना पत्रों को पृष्ठांकित कर संबंधित विभागों को शीघ्र निस्तारण हेतु सौंपा गया। इस दौरान एसडीएम शशि कांत मणि, सीओ शमसेर बहादुर सिंह, पीडी एसएन चौरसिया, डीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार आदित्य विशाल सहित जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।
========
जरूरतमंदों को मिला लाभ, कर्मठों को सम्मान
समाधान दिवस पर योजनाओं का लाभ और उत्कृष्ट कार्य की सराहना
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, विधायक विनोद शंकर अवस्थी, एसपी संकल्प शर्मा और सीडीओ अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से जीरो पावर्टी लाइन के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और किट वितरित किए। राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत तीन लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिए गए, जबकि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत तीन अन्य लाभार्थियों को पत्र प्रदान किए गए। वहीं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से 20 लाभार्थियों को मधुमक्खी पालन हेतु किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक धौरहरा के फैमिली आईडी अनुश्रवण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पंचायत सहायक फरहान, अमन नाग, अमित कुमार, कल्पना वर्मा, उर्मिला राजपूत तथा कंप्यूटर ऑपरेटर मोहम्मद नसीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *