विश्व सेवा संघ संवाददाता
जय प्रकाश त्रिपाठी
सिद्धार्थ नगर

एक माह का नोटिस जारी, बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू
सिद्धार्थनगर।
जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार लापरवाही और डॉक्टरों की मनमानी पर अब सरकार सख्त हो गई है। प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टरों पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
डिप्टी सीएम ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर लिखा कि —
“सिद्धार्थनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अधीन तैनात जो भी चिकित्सक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।”
नोटिस के बाद बर्खास्तगी की तैयारी
स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि संबंधित डॉक्टरों को एक माह का नोटिस जारी कर दिया गया है। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो बर्खास्तगी की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।
यह कदम तब उठाया गया है जब जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। सरकार का कहना है कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।