विश्व सेवा संघ संवाददाता जय प्रकाश त्रिपाठी

सिद्धार्थनगर – जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक जिलाधिकारी डाक्टर राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डाक्टर राजा गणपति आर0 ने समस्त एमओआईसी को निर्देश देते हुए कहा कि एनबीएसयू को क्रियाशील कराये। सभी प्रकार के उपकरण उपलब्ध होना चाहिए। सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग 14 दिन की उपलब्ध होना चाहिए। एफबीएनसी पोर्ट पर भर्ती बच्चों का सही डाटा फीड कराये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मानीटरिंग करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही मेडिकल कालेज का 15 दिन पर निरीक्षण करे। शिशु मृत्यु एवं मातृ मृत्यु दर की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्त सीएचसी/पीएचसी के एमओआईसी द्वारा डेथ आडिट की सही रिपोर्ट उपलब्ध कराये। जिन एमओआई सी की प्रगति कम है उनका आडिट रिपोर्ट पूर्ण होने के बाद वेतन आहरित करने का निर्देश दिया। गलत रिपोर्टिंग नही होना चाहिए। 27 जून तक 30 प्रतिशत रिपोर्ट होना चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो आशा काम नही कर रही है उनके विरूद्ध कार्यवाही करे। माह जुलाई 2025 से बीएचएनडी दिवस बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों पर आयोजित किया जाये। अच्छा कार्य करने वाली आशाओ को सम्मानित करे। मेडिकल कालेज में सर्जरी, गाइनक, एनबीएसयू, वार रूम, मातृ शिशु मृत्यु रिपोर्ट, एनआरसी व अन्य विभागों का 15 दिन में प्रगति का प्रजेन्टेशन प्रस्तुत करने हेतु प्राचार्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की उपस्थिति में प्रस्तुत करे। इसके साथ ही एमओआईसी का भी प्रजेन्टेशन प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिया। जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को शत-प्रतिशत भुगतान करने का निर्देश दिया। इटवा, शोहरतगढ़ एवं डुमरियागंज का जननी सुरक्षा योजना के भुगतान की प्रगति कम पाये जाने पर सम्बन्धित बैम का 15 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आरसीएच पोर्टल पर सही डाटा फीड करायें, डाटा फीडिंग में गड़बड़ी मिलने पर सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। आयुष्मान कार्ड की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अभियान चलाकर 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगो का आयुष्मान कार्ड बनावाये। इसके अलावा एएनसी, एचआरपी, आभा आई-डी, टीकाकरण अभियान, आदि की समीक्षा की गयी। काम न करने वाले डाक्टर/सीएचओ/आशा/एएनएम को नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया। लाभार्थियों को दी जाने वाली धनराशि का भुगतान कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी डाक्टर राजागणपति आर0 द्वारा अनटाइड फन्ड, परिवार नियोजन, टीकाकरण अभियान,पी0सी0पी0एन0डी0टी0, रोगी कल्याण समिति, हेल्थ वेलनेस सेन्टर,आदि की समीक्षा की गयी। ई-संजीवनी के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मरीजों को टेली मेडिसिन सुविधा उपलब्ध करानें हेतु निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने समस्त एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओ को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि समय से दिया जाये। जिलाधिकारी ने समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी मरीज को परेशान न किया जाये तथा बाहर की दवा न लिखे।इस बैठक में उपरोक्त के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर रजत कुमार चौरसिया,प्राचार्य मेडिकल कालेज डाक्टर राजेश मोहन,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर ए0के0झा,जिला क्षय रोग अधिकारी डाक्टर एम0एम0त्रिपाठी,डैम राजेश मिश्रा,डी0सी0पी0एम0,समस्त सीएचसी/पीएचसी के एम0ओ0आईसी0,बीपीएम, बीसीपीएम आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *