
इटवा के महादेव नगर में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया लोक आस्था का महापर्व
संवाददाता,जय प्रकाश त्रिपाठी, इटवा सिद्धार्थनगर
इटवा (सिद्धार्थनगर)। नगर पंचायत इटवा के वार्ड नंबर 11, महादेव नगर स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में सोमवार को लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा-भक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। सूर्य उपासना के इस पावन अवसर पर श्रद्धालु महिलाओं ने छठ मइया और भगवान सूर्यदेव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।
भोर की पहली किरणों और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हुए व्रती महिलाओं ने परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। पूरे पूजा स्थल पर भक्ति और लोकगीतों का मधुर वातावरण बना रहा।
छठ घाट पर आए श्रद्धालुओं और व्रतधारियों का स्वागत करने में स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्वागत एवं व्यवस्था में ओमप्रकाश छापड़िया, अनिल जायसवाल, शंभू नाथ सोनी, बसंत लाल जायसवाल, शिव शंकर अग्रहरी, विपिन जायसवाल, लकी सरदार, सूरज लाल सोनी, राम शंकर अग्रहरी, शिव जायसवाल, गौरव जायसवाल, हरिओम सोनी, मधुर श्याम जायसवाल, अंकित सोनी, दुर्गा सोनी और आशीष उर्फ लल्ला जायसवाल सहित कई लोगों ने तन-मन-धन से सहयोग दिया।
इस अवसर पर नगर पंचायत इटवा के अध्यक्ष विकास जायसवाल तथा वार्ड नंबर 11 के सभासद राकेश उर्फ पप्पू गोड भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी इटवा कुणाल जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष विकास जायसवाल, शंभू नाथ, ओमप्रकाश छापड़िया, अनिल जायसवाल आदि ने श्रद्धालुओं एवं व्रतधारियों को फल वितरण किया।
पूरे आयोजन में छठ घाट और मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। सूर्य उपासना के इस पर्व पर इटवा नगर में श्रद्धा, भक्ति और एकता का सुंदर दृश्य देखने को मिला।
