विश्व सेवा संघ संवाददाता
जय प्रकाश त्रिपाठी

एक ही रात में 5 घरों पर धावा, 4 लाख से अधिक के जेवर-नगदी पार
सिद्धार्थनगर। इटवा थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव में बीती रात चोरों ने आतंक मचा दिया। एक ही रात में पांच घरों को निशाना बनाते हुए चोरों ने 4 लाख रुपये से अधिक के जेवरात और नगदी चोरी कर ली। वारदात से पूरे इलाके में सनसनी है। लोग दहशत में हैं और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
अब्दुल आकिब के घर से 1.80 लाख के जेवर
गांव निवासी अब्दुल आकिब के घर में चोरों ने सबसे पहले सेंध लगाई। जंगला तोड़कर भीतर घुसे और आलमारी-बक्से तोड़कर करीब 1.80 लाख रुपये मूल्य के जेवरात ले गए। सुबह परिजनों को घटना का पता चला तो घर का सामान बिखरा पड़ा था।
भाई अब्दुल हई के घर से नगदी और एटीएम
इसके बाद चोर आकिब के भाई अब्दुल हई के घर पहुंचे। यहां से 15 हजार रुपये नकद और एक एटीएम कार्ड लेकर फरार हो गए। घर का दरवाजा और आलमारी टूटी मिली।

मोहम्मद अहसान उर्फ राजू के घर पर सेंध
चोर मोहम्मद अहसान उर्फ राजू के घर में भी दाखिल हुए। छत के रास्ते अंदर घुसकर उन्होंने 25 हजार रुपये नकद और 15 हजार रुपये मूल्य के जेवर चोरी कर लिए।
शिवकुमार उर्फ चुनमुन का डेढ़ लाख से अधिक का नुकसान
इसके बाद शिवकुमार उर्फ चुनमुन के घर को निशाना बनाया गया। यहां से चोर करीब 1.88 लाख रुपये मूल्य के जेवर और 12 हजार रुपये नकद ले उड़े। शिवकुमार का कहना है कि उनकी जीवनभर की कमाई पलक झपकते ही लुट गई।
शिवपूजन के घर में चोरी की कोशिश नाकाम

पुलिस मौके पर, मुकदमा दर्ज

लगातार चार घरों में चोरी करने के बाद चोरों ने शिवपूजन के घर में भी सेंध लगाने की कोशिश की, लेकिन तड़के चार बजे घरवाले जाग गए और शोर मचाने लगे। शोर सुनकर चोर वहां से भाग खड़े हुए।
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष इटवा श्यामसुंदर तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ितों से जानकारी ली। पुलिस ने चार घरों में चोरी और एक घर में चोरी के प्रयास की पुष्टि की है। पीड़ितों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जिलेभर में बढ़ीं चोरी की वारदातें
गौरतलब है कि बीते 20 दिनों में सिद्धार्थनगर जिले के इटवा, डुमरियागंज, ढेबरूवा, चिल्हिया और नगर क्षेत्र से चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लगातार बढ़ रही सेंधमारी ने लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। ग्रामीणों ने रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही चोरी के गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।