ग्रामीणों को बताया गया—किस काम पर कितना खर्च, किसे कितना भुगतान
विश्व सेवा संघ संवाददाता
जय प्रकाश त्रिपाठी

सिद्धार्थनगर। विकासखंड खुनियांव के ग्राम पंचायत खरदेवरी में शनिवार को सोशल ऑडिट (सामाजिक अंकेक्षण) का कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता खुशी राम ने की।

सोशल ऑडिट टीम लीडर बीआरपी गजेंद्र तथा सदस्य राम प्रकाश गुप्ता और पाटेश्वरी प्रसाद चौबे ने ग्रामवासियों और मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में कराए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में बताया गया कि पंचायत की कुल जनसंख्या 1250 है। अब तक 250 जॉब कार्ड बनाए गए हैं, जिनमें से 120 सक्रिय हैं। रोजगार सेवक अखिलेश कुमार पांडे ने विस्तार से समझाया कि किन कार्यों पर कितना खर्च हुआ और कितने मजदूरों ने काम किया।

ग्रामीणों की सहभागिता

ग्राम पंचायत प्रधान राजू मौर्य उर्फ राजकुमार बैठक में मौजूद रहे। इसके अलावा सुमिरन, पट्टू, कल्लू प्रसाद, अनिल, अर्जुन, बिरजा राम समेत अनेक ग्रामीणों ने भाग लेकर कार्यक्रम का समर्थन किया।

सोशल ऑडिट में खुलकर बताई गई बातें

मनरेगा कार्यों की लागत और भुगतान का ब्यौरा

सक्रिय व निष्क्रिय जॉब कार्ड की जानकारी

मजदूरों को दिए गए कार्य दिवस और मजदूरी

ग्रामीणों की उपस्थिति में पारदर्शिता सुनिश्चित करना

अनियमितताओं पर सवाल-जवाब का अवसर

ग्राम पंचायत के संतोषी माता मंदिर के पास आयोजित यह बैठक पारदर्शिता और जवाबदेही का संदेश देते हुए सम्पन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *