
सिद्धार्थनगर। खुनियांव विकासखंड के ग्राम पंचायत खुनियांव में प्राथमिक विद्यालय तक जाने वाला रास्ता बदहाल स्थिति में है। विद्यालय के सामने व आसपास उचित नाली न होने के कारण घरों का गंदा पानी सीधे रास्ते पर बहता है, जिससे हर मौसम में यह मार्ग कीचड़ से भरा रहता है।
विद्यालय में रोज नन्हे-मुन्ने बच्चे पढ़ने आते हैं, लेकिन गंदगी और कीचड़ के बीच से गुजरना उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं। कई बार छोटे बच्चे रास्ते में फिसलकर गिर जाते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित होती है।
ग्रामीणों का कहना है कि “यहां चिराग तले अंधेरा” वाली कहावत सच साबित हो रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल इस मार्ग की मरम्मत कराकर नाली का निर्माण कराया जाए, ताकि पानी की निकासी सही ढंग से हो सके। साथ ही विद्यालय परिसर और आसपास नियमित सफाई कराने के लिए सफाईकर्मियों को निर्देशित किया जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते सुधार कार्य नहीं हुआ तो बरसात और सर्दियों में यह समस्या और विकराल हो जाएगी।