
विश्व सेवा संघ हिंदी दैनिक
ब्यूरो चीफ सिद्धार्थ नगर
सिद्धार्थनगर।
विश्व सेवा संघ हिंदी दैनिक समाचार पत्र में 17 सितंबर 2025 के अंक में प्रकाशित समाचार “पकड़ी नंदलाल-जगजीवनपुर मार्ग की जर्जर स्थिति” पर विभाग ने तत्काल संज्ञान लिया। खबर में बताया गया था कि पीडब्ल्यूडी मार्ग पुलिया के पास सड़क धंसकर सुरंग का रूप ले चुकी है, जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को आए दिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
खबर प्रकाशित होने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क की मरम्मत कराई। अब इस मार्ग से ग्रामीण, स्कूली वाहन, कृषि वाहन, चारपहिया वाहन व एंबुलेंस आदि सुरक्षित रूप से आवाजाही कर पा रहे हैं।
ग्रामीणों ने राहत की सांस लेते हुए विश्व सेवा संघ हिंदी दैनिक समाचार पत्र का आभार व्यक्त किया और लोक निर्माण विभाग की तत्परता की सराहना की।