
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ क्षेत्र के परसिया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कक्षा 6 और 7 की छात्राओं से बातचीत की गई तथा उपस्थिति पंजिका की जांच की गई। इस दौरान कई छात्राएं बिना ड्रेस और जूता-मोजे के पाई गईं। जिलाधिकारी ने अध्यापिका को तत्काल इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
दोपहर के भोजन की गुणवत्ता जांच में भी खामियां मिलीं। भोजन में केवल सूखी सब्जी, चावल और दाल थी, जबकि निर्धारित मेन्यू के अनुसार रायता और सलाद नहीं मिला। इसके अलावा भंडारण कक्ष में गंदगी पाई गई।
इस लापरवाही पर जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) शोहरतगढ़ से स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही प्रधान वार्डन नीलम चतुर्वेदी, मृदुलेश, रूबी यादव, सरिता, प्रीति जायसवाल, चंदा कुमारी और लेखाकार विनय कुमार सिंह से भी जवाब तलब किया गया।
डीएम ने स्पष्ट किया कि छात्राओं की मूलभूत आवश्यकताओं और भोजन की गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए स्थिति में शीघ्र सुधार के निर्देश दिए।