
इटवा कस्बे में आगामी ईद मिलादुन्नबी जलूस को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी डा० राजा गणपतिआर एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन ने नगर का दौरा किया। उन्होंने जलूस के रूट एवं सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम कुणाल, सीओ पुलिस, थाना इटवा के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद रहे।
डीएम और एसपी ने कहा कि जलूस को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
पूरे कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।