तापमान में आई भारी गिरावट, धान की रोपाई में तेजी ,गर्मी से मिली निजात
विश्व सेवा संघ दैनिक समाचार पत्र
संवाददाता- जय प्रकाश त्रिपाठी
इटवा में मंगलवार की रात और बुधवार के प्रातः काल में हुई झमाझम बारिश ने किसानों को भारी राहत दी है ,चार दिन की उमस भरी गर्मी के बाद बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है मंगलवार को 35 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा वहीं पर बुधवार सुबह 11:00 बजे तक तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई कई हफ्तों से वर्षा की कमी के कारण इटवा क्षेत्र के आसपास के गांव में नल से पानी की मात्रा भी कम हो गई थी बोरिंग से पानी कम हो गई थी जिसे रोपाई में किसानों को काफी समस्याएं हो रही थी अब खेतों में पर्याप्त पानी जमा होने से रोपाई कार्य तेज हो गया है किसान शिवकुमार ,राहुल, बबलू कुतुबुद्दीन ,शीतला प्रसाद तिवारी, अशोक कुमार तिवारी, आदि कई लोगों ने बताया कि खेतों में लंबे समय से सूखा पड़ा था अब बारिश से नमी आने पर रोपाई शुरू कर दी गई है किसान सुभाष तिवारी ने बताया कि मौसम अनुकूल होने से सभी किसान एकजुट होकर रोपाई में जुट गए हैं
बारिश के कारण बढ़ैया सेमरी देवभरिया, करही , दुर्गी जोत रजबापुर और गौरा आसपास के गांव में जल जमाव की स्थिति बन गई है मौसम विभाग ने अगले दिन भी बारिश की संभावना जताई है यह बारिश धान की फसल के लिए लाभदायक साबित हो रही है पूरे इलाके में धान की रोपाई का कार्य तेजी से चल रहा है।
