जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. के. निर्देशानुसार जिले में ‘इन्कार परिवार टीकाकरण विशेष अभियान’ के तहत बच्चों के टीकाकरण को लेकर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में विकासखंड मिठवल के ग्राम पंचायत दानोकुईया अंतर्गत ग्राम जिगीना में सोमवार को खंड विकास अधिकारी सौरभ पांडेय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठवल के अधीक्षक डॉ. राजीव कुमार रंजन, एएनएम रजनी, बीपीएम कुशल, बीसीपीएम राधेश्याम चक्रवर्ती, सचिव कृष्ण कुमार शुक्ला एवं ब्लॉक रिस्पॉन्स टीम ने मिलकर इंकार परिवारों के घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाया।
टीम ने जिन परिवारों को टीकाकरण के लिए तैयार किया, उनमें शामिल हैं:
- अब्दुल रहमान / साकार
- विपिन पुत्र जुगनू
- अधिका पुत्री मोहम्मद शकील
- नारद पुत्र सर्वर अली
- अविनाश खातून पुत्री समीउल्लाह
- इशरत जहां पुत्री अफरोज अली
- आहार पुत्री सहब अली
टीम ने सभी के घर दस्तक देकर टीकाकरण के महत्व को बताया। सभी परिवारों ने आश्वासन दिया कि वे कल आयोजित होने वाले वीएचएसएनडी (VHSND) सत्र में अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएंगे।
खंड विकास अधिकारी सौरभ पांडेय ने बताया कि “कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है।”
यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि जनपद को पूर्ण टीकाकृत क्षेत्र बनाया जा सके।
विश्व सेवा संघ संवाददाता
न्यूज़ टीम
