विश्व सेवा संघ दैनिक, संवाददाता जयप्रकाश त्रिपाठी

विश्व सेवा संघ दैनिक संवाददाता जय प्रकाश त्रिपाठी

स्थान- शोहरतगढ़, दशरथ नगर

भारतीय संस्कृति की ध्वज पताका को समूचे विश्व में फहराने वाला है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस – श्याम जयसवाल

योग हमारी हमारी पुरातन संस्कृति और सभ्यता का अभिन्न हिस्सा है – शिवशक्ति
सिद्धार्थनगर – अंतरराष्ट्रीय 11 वें योग दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शोहरतगढ़ मण्डल के द्वारा नगर पंचायत शोहरतगढ़ के दशरथ नगर में स्थित ओपेन जिम सेंटर में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के संयोजक भाजपा मण्डल अध्यक्ष शिवशक्ति शर्मा रहें। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने कहा कि योग सभी को करना चाहिए। इससे मन मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। योग को केवल योग दिवस पर करके औपचारिक ना पूरी करें बल्कि योग को नियमित अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। इस दौरान विशिष्ठ अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्याम जयसवाल ने कहा कि वैश्विक स्तर पर 21 जून के दिन मनायें जानें वाला यह योग दिवस अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण है। “योग शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा को एकमसत करने वाला अद्वितीय माध्यम हैं, यह भारतीय संस्कृति की विश्व को एक ऐसी अनमोल धरोहर है जिसको वर्षों से हमारे ऋषि – मुनियों ने संरक्षित, संशोधित और विकसित कर विश्व के सामने औषधि रहित निरोग्य जीवन की एक नयी कल्पना रखीं।
इसी क्रम में मण्डल अध्यक्ष शिवशक्ति शर्मा ने अपने संबोधन में कहा है कि योग मनुष्य की मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता हैं।
एवं योग हमारी पुरातन संस्कृति और सभ्यता का अभिन्न हिस्सा है। आइये हम संकल्प लें कि स्वस्थ व खुशहाल जीवन के लिए नियमित योगाभ्यास को अपने जीवन का हिस्सा बनायें और एक ‘स्वस्थ व खुशहाल भारत’ की दिशा में कदम बढायें। इस अवसर पर पटेश्वरी श्रीवास्तव, रामविनोद यादव,संजय कौशल, राजेश त्रिपाठी,ब्रह्मदेव कसौधन, मन्टू जयसवाल,हरिराम गुप्ता, विजय विश्वकर्मा,अभिषेक चौधरी, लवकुश चौधरी, प्रदीप चौधरी,पप्पू यादव,अजय वर्मा, गौरव शर्मा,अंकित गुप्ता, दुर्गेश अग्रहरि आदि लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *